
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिए हुए 2 साल से ज्यादा हो चुके हैं. उनके बावजूद भी लोकप्रियता जस की तस बनी हुई है. टीम इंडिया धोनी की कप्तानी में तीन बार आईसीसी खिताब जीतने में सफल रहे थे . अब तक धोनी आईपीएल में अपनी टीम सीएसके को 4 बार चैंपियन बना चुके हैं.
महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान का अपना फार्म हाउस भी है. जिसकी चर्चा अक्सर हुआ करती है. धोनी के फार्म हाउस रांची के रिंग रोड के पास मौजूद लगभग 3 सालों में बनकर तैयार हुआ था. रिपोर्ट के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी ने फार्म हाउस का डिजाइन खुद करवाया था. और इसमें हर तरह की सुविधाएं भी मौजूद है.



