पति ने पत्नी को मारकर कढ़ाई में उबाल रहा था, 6 बच्चे भी थे, पाकिस्तान की दर्दनाक वर्दात

पाकिस्तान के कराची में एक शख्स ने अपने ही पत्नी जो 6 बच्चों की मां को तकिए से मुंह दबाकर मार डाला. और कड़ाही में डालकर उबाल दिया. सुनकर आप भी डर जाएंगे. ऐसे एक कहानी एक पति की. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या था!
पाकिस्तान के कराची जिले की यह कहानी है. उस महिला को जिसके पति ने बेरहमी से मार डाला. फिर उसकी लाश को कड़ाही में उबाल दिया. दरअसल गुलशन ए- इकबाल नामक कराची के पास का इलाका है. पति आशिक हुसैन नामक उनकी बीवी नरगिस 6 बच्चों के साथ रहते थे. यह स्कूल दरअसल एक सुनसान जगह में था. इसलिए इसे जल्द ही बंद कर दिया गया. इसकी चौकीदारी मालिक आशिक हुसैन को करने के लिए रखा था. और वह परिवार के साथ यही रहने लगा था.
साल 2022 13 अप्रैल को सुबह 3:00 बजे घर के सभी बच्चे आराम से सो रहे थे. उसी वक्त अचानक से आशिक की बड़ी बेटी की नींद खुली. तो उसने किसी के चीखने की आवाज सुनी थी. उसकी नींद टूट गई और उठ गई. और जहां से चीखने की आवाज आ रही थी. उस कमरे की ओर जाने लगी. और वो कमरा उनके माता-पिता का था.


