6 साल इंतजार किया शिवम मावी, पहले मैच में मौका मिलते ही छाया

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज नोएडा के शिवम मावी अपने डेब्यू मैच में ही दमदार प्रदर्शन कर दिखाया. इस मैच में उन्होंने 22 रन देकर 4 बड़े विकेट निकाले. और भारतीय इंडिया टीम को जीत दिला.ई नोएडा के शिवम मावी का परिवार मेरठ का रहने वाला है. और अब नोएडा में बस गए हैं.
नए साल में भारतीय टीम ने अपने पहले ही मैच में 2 रनों से श्रीलंकाई टीम को सशक्त दी. इस मैच के तेज गेंदबाज हीरो शिवम मावी रहे. मुंबई के वानखेड़े मैदान पर श्रीलंकाई बल्लेबाजों को जगाया. इस मैच में 22 रन देकर 4 बड़े विकेट नोएडा के रहने वाले शिवम मावी ने भारतीय टीम इंडिया को जीत दिलाई.
शिवम मावी डेब्यू मैच में हीरो बनने के लिए 6 साल इंतजार करना पड़ा है. भारतीय टीम इंडिया में तब जाकर 24 साल के शिवम मावी को जगह मिली है. और उन्होंने शानदार अंदाज में डेब्यू किया. 2018 में उन्होंने आईपीएल और फर्स्ट क्लास में भी डेब्यू किया था. एक साल पहले से उन्होंने अपना मजबूत सफर बनाना शुरू कर चुका था.



