Uncategorized

यमुना में सैलाब के बीच जोरदार बारिश, दिल्ली में और बिगड़ सकते हैं बाढ़ से हालात

देश की राजधानी दिल्ली में बाढ़ के सितम के बीच शनिवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश हुई। दिल्ली के द्वारका, जनकपुरी और सागरपुर इलाके में झमाझम बारिश देखने को मिली। वहीं नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद एनसीआर के कई इलाकों में भी शुक्रवार रात से ही रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। एनसीआर के अधिकांश इलाकों में शनिवार शाम को भी जोरदार बारिश हुई। बारिश का बेहिसाब बरसना दिल्लीवालों के लिए अच्छा संकेत नहीं है। अगर तेज बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहा तो दिल्ली में बाढ़ से स्थिति और खराब हो सकती है।

उधर दिल्ली के आईटीओ, राजघाट, आईएसबीटी और मथुरा रोड समेत कुछ इलाकोंं में अब भी लबालब पानी भरा हुआ है। दिल्ली में आई बाढ़ को कंट्रोल करने के लिए आर्मी, एनडीआरएफ, दिल्ली पुलिस और दिल्ली फायर फाइटिंग की टीम सड़कों पर हैं। पहले से ही बाढ़ से बेहाल दिल्ली बारिश के और बोझ को झेलने में असमर्थ है।


डरा रही मौसम विभाग की चेतावनी

उधर मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को ही दिल्ली के यलो अलर्ट जारी कर दिया गया था। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आने वाले 4-5 दिनों तक मध्यम से तेज बारिश का सिलसिला देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद से ही दिल्ली में बाढ़ का खतरा और बढ़ने की संभावना है।


दिल्ली में बाढ़ का कहर बरकरार

यमुना नदी के जलस्तर में मामूली कमी के बावजूद शनिवार को दिल्ली के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बरकरार है। शनिवार सुबह तक जलस्तर 207.53 मीटर था, जो अभी भी खतरे के स्तर से 2.20 मीटर ऊपर है, लेकिन शुक्रवार के आंकड़े 208.35 से थोड़ा कम है। जो इलाके अभी भी जलमग्न हैं उनमें आईटीओ, राजघाट, आईएसबीटी और मथुरा रोड शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button