Jharkhand
पुलिस ने गुटखा बरामदगी केस के अनुसंधान में गड़बड़ी की थी

3 जुलाई, 2020 को सुखदेव नगर थाना में गुटका बरामदगी केस में पुलिस ने अनुसंधान में गड़बड़ी की थी सीआईडी जांच में इस बात का खुलासा हुआ है. सीआईडी मुख्यालय ने रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को जांच के बाद भेज दिया है. खाद सुरक्षा पद अधिकारी डॉ सिंगराय कुल्लू की शिकायत पर केस दर्ज हुआ था. केस दर्ज कराने से पहले, चुन्ना भट्टा चौक निवासी भोला चौधरी के प्रतिष्ठान में छापामारी की थी. जिसमें पान मसाला भारी मात्रा में बरामद किया गया था, उसके बाद गोदाम को सील कर दिया गया था.
भोला चौधरी ने बताया कि उनका पुत्र मनीष चौधरी पान मसाला के कारोबार को संभालता है. इसी कारणवश, दोनों को आरोपी बनाया गया था. निर्माणकर्ता के रूप में नील कमल जैन और संतोष के नाम पर प्राथमिक बहार पान मसाला का उल्लेख था.


