Uncategorized
भारतीय और चीनी सैनिकों की भिड़ंत, अरुणाचल के तवांग में हुई और वहां के सैटेलाइट इमेज सामने आई

चीनी के सेना सोची समझी साजिश के तहत भारतीय पोस्ट को हटाने 300 सैनिकों के साथ यांगत्से इलाके में पहुंचे, यह घटना 9 दिसंबर की है चीनी के सैनिकों के पास कटीली लाठी और डंडे भी थे. इन दोनों सेनाओं के बीच में हुई झड़प को शांत करान भारतीय जवानों ने तुरंत आ पहुंचे.
एनएससी पर फिर से एक बार चीन की साजिश को भारतीय सेना ने नाकाम दिया. भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग के यांगत्से इलाके में जमकर झड़प हुई. भारतीय सेना की पोस्ट को चीनी के सैनिकों ने हटवाने आए हुए थे. भारतीय सैनिकों की मुस्तैदी ने चीनी सैनिकों के प्लान पर पानी फेर दिया. इन दोनों पक्ष के सेना के बीच हुई झड़प में कुछ सैनिक घायल हो चुके हैं. इसी बीच उस जगह किस सेटेलाइट फोटो सामने आई है, चीन और भारत के सैनिकों के बीच झड़प हुई है.



