Uncategorized

Jharkhand: चाकुलिया में जंगली हाथी ने आंगन में पटक कर ली वृद्ध की जान, मिला मुआवजा

चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत चंदनपुर पंचायत स्थित शाखाभांगा में जंगली हाथी ने 70 वर्षीय वृद्ध सुकरा मुंडा को कुचल कर मार डाला. जंगल के नजदीक घर में वृद्ध दंपत्ति रहते थे.विधायक समीर महंती भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. वहीं विभाग की ओर से तत्काल 25 हजार रुपये दिए गए.

East Singhbhum News: चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत चंदनपुर पंचायत स्थित शाखाभांगा में जंगली हाथी ने 70 वर्षीय वृद्ध सुकरा मुंडा को कुचल कर मार डाला. जंगल के नजदीक घर में वृद्ध दंपत्ति रहते थे. जानकारी के मुताबिक इकलौता जंगली हाथी गांव में आ पहुंचा था. रात लगभग एक बजे वृद्ध सुकरा मुंडा शौच करने के लिए घर से बाहर निकला. उस समय घर के आंगन में ही जंगली हाथी खड़ा था. लोहे के दरवाजे को खोलते ही दरवाजे की आवाज सुनकर जंगली हाथी ने सूंड़ से लपेट कर आंगन में ही पटककर पैरों से कुचल कर मार डाला. मृतक की पत्नी वृद्धा सूरी मुंडा ने घर के भीतर छुप कर अपनी जान बचाई.

गांव में घूमते रहते हैं जंगली हाथी

ग्रामीणों ने बताया कि जंगली हाथी रात भर लोगों के घरों के आसपास घूम-घूम कर केले तथा धान की फसलों को खा रहा था. मृतक के घर के बाहर स्थित केले के पौधों को भी हाथी ने खाया. गांव में पिछले 1 महीने से ट्रांसफार्मर खराब है. जिस कारण रात में बिल्कुल अंधेरा था. अंधेरे के कारण वृद्ध की नजर हाथी पर नहीं पड़ी और वह जंगली हाथी के हमले का शिकार हो गया. सूचना पाकर चंदनपुर पंचायत की मुखिया मादो टुडू, जमुआ पंचायत के पूर्व मुखिया प्रभाष हांसदा, चैतन टुडू, थाना प्रभारी दिलीप कुमार, मिहीराम सोरेन, समीर दास समेत काफी संख्या में लोग मृतक के घर पर पहुंचे. वन विभाग को सूचना दी गई.

विधायक समीर मोहंती ने लिया जायजा

विधायक समीर महंती भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. विधायक समीर महंती ने डीएफओ ममता प्रियदर्शिनी से बात कर कहा कि जंगली हाथियों से ग्रामीणों को बचाने के लिए ठोस पहल शुरू करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हाथियों द्वारा फसलों को बर्बाद किया जा रहा है. जिसकी भरपाई की जा सकती है. परंतु मनुष्य की जिंदगी की भरपाई मुआवजा की राशि से नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मिलेंगे तथा चाकुलिया को जंगली हाथियों के प्रभाव से मुक्त कराने के लिए पहल शुरू करेंगे.

मुआवजे के रूप में 25 हजार रुपये दिये गये

वन विभाग द्वारा मुआवजा की प्राथमिक राशि के तौर पर 25 हजार रुपये विधायक समीर मोहंती के हाथों मृतक सुकरा मुंडा की पत्नी सूरी मुंडा को सौंपा गया. सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई. वन विभाग के कर्मियों ने आश्वस्त किया कि जल्द ही सूरी मुंडा के बैंक अकाउंट में मुआवजा की शेष राशि 3 लाख 75 हजार दे दी जाएगी.

एक महीने से ट्रांसफार्मर खराब, ग्रामीण हो रहे परेशान

जंगली हाथी के हमले से वृद्ध की मौत हो जाने पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 1 महीने से गांव का ट्रांसफार्मर खराब है. कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों तथा स्थानीय नेताओं से ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की गई. परंतु किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया. बार-बार उन्हें आश्वासन ही मिला. गांव में अंधेरा रहने की वजह से जंगली हाथियों का प्रकोप है. अंधेरे की वजह से शाम होते ही ग्रामीण जंगली हाथियों के भय से अपने अपने घरों में कैद हो जाते हैं.

from prabhat khabar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button