Jharkhand Breaking News LIVE: लातेहार में महिला सहित दो नक्सली गिरफ्तार, राइफल भी बरामद

मुख्य बातें
मेडिकल कॉलेजों के लिए पहले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. अभ्यर्थी 25 अक्टूबर तक एमबीबीएस, बीडीएस और बीएचएस सीट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे. 29 अक्टूबर को प्रोविजनल सीट आवंटन पत्र जारी किया जायेगा. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए बने रहे हमारे साथ…
लातेहार में महिला सहित दो नक्सली गिरफ्तार, राइफल भी बरामद
लातेहार : लातेहार में नक्सली संगठन झारखंड क्रांति मोर्चा की एक महिला नक्सली और JJMP का एरिया कमांडर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने JJMP के एरिया कमांडर के पास से राइफल भी बरामद किया है. वहीं, मनिका थाना की पुलिस ने झारखंड क्रांति मोर्चा की महिला नक्सली हसीना खातून उर्फ जाहिना खातून उर्फ हसीना को गिरफ्तार किया है. मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार ने बताया कि एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर महिला नक्सली को नामुदाग क्रशर के पास से गिरफ्तार किया है. श्री कुमार ने बताया कि हसीना खातून मनिका थाना क्षेत्र में क्रशर, ईंट भट्ठे एवं पत्थर माइंस से नक्सली संगठन झारखंड क्रांति मोर्चा के नाम पर लेवी वसूलने का काम करती है. उन्होंने बताया कि हसीना के पास से लेवी के कई पर्चे बरामद हुए हैं.
from prabhat khabar



