रांची से मसौढी जा रही बस दनुआ घाटी में पलटी, दर्जनों लोग हुए घायल

हजारीबाग जिले के चौपारण- प्रखंड के जीटी रोड स्थित दनुआ घाटी एक बार फिर रविवार को देर रात एक्सीडेंट हुआ. दरअसल घाटी में रांची से मसौढी जा रही महारानी बस सहित तीन वाहन आपस में टकरा गये.घटना में बस पर सवार एवं अन्य वाहन के लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गए.
Hazaribagh News: हजारीबाग जिले के चौपारण- प्रखंड के जीटी रोड स्थित दनुआ घाटी एक बार फिर रविवार को देर रात एक्सीडेंट हुआ. दरअसल घाटी में रांची से मसौढी जा रही महारानी बस सहित तीन वाहन आपस में टकरा गये.घटना में बस पर सवार एवं अन्य वाहन के लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गए.
ऐसे घटी घटना
बताया जा रहा है कि सड़क के यूटर्न के आगे एक डंफर खराब होकर सड़क पर खडा था. रात लगभग डेढ से दो बजे के बीच रांची से यात्रियों को लेकर मसौढी बिहार जा रही बस ने जैसे ही ब्रेक लगाया, पीछे से आ रही ट्रक ने बस में धक्का मार दिया. इससे बस डिवाईडर से टकराते हुए सडक पर पलट कर करीबन तीस फुट गड्ढे में चली गई.घटना में दर्जन भर लोग घायल हो गए.
सामुदायिक अस्पताल में चला इलाज
सूचना पाते ही थाना प्रभारी शंभुनंद ईश्वर, पुलिस कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया.दुर्घटना के बाद रोड पर कुछ देर के लिए आवागमन ठप हो गया.जिसे पुलिस के प्रयास से कुछ ही देर में आवागमन बहाल कर दिया गया.बस के अन्य यात्रियों को पुलिस के सहयोग से दुसरी बस से निर्धारित स्थल के लिए भेजवा दिया गया.
from prabhat khabar



