सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे गिरिडीह, झंडा मैदान से की आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरिडीह के झंडा मैदान पहुंचे. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. ऐतिहासिक झंडा मैदान से उन्होंने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की. उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन के साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री आलमगीर आलम हैं.
Giridih News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरिडीह के झंडा मैदान पहुंचे. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. ऐतिहासिक झंडा मैदान से उन्होंने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की. उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन के साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री आलमगीर आलम हैं. साथ ही मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे, सचिव अमिताभ कौशल भी मंच पर मौजूद हैं. वहीं मौके पर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, बगोदर विधायक विनोद सिंह, गांडेय विधायक सरफराज अहमद, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी भी मौजूद है. कार्यक्रम को लेकर पूरा झंडा मैदान लोगों से खचाखच भरा हुआ है.
गिरिडीह से हुआ शुभारंभ
गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जानकारी देते हुए बताया की इस कार्यक्रम का शुभारंभ गिरिडीह से हो रहा है. दो चरणों में कार्यक्रम का आयोजन पंचायत स्तर तक शिविर के जरिए किए जा रहा, जिसमें राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लाभुकों को दिया जाना है. सीएम की अगुआई में झारखंड लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है. गिरिडीह में सीएम के आगमन से विकास की योजनाओं को और गति मिलेगी.
दिशोम गुरु का सपना हो रहा साकार
इस मौके पर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा, आज झारखंड आंदोलन की शुरुआत के इस झंडा मैदान में संबोधित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. झारखंड अलग राज्य के नारे के कारण ही अलग राज्य मिला. दिशोम गुरु ने जो सपना देखा था आज वो सपना साकार हो रहा है. झारखंडी सोच वाली सरकार ने उन सवालों के समाधान का प्रयास किया जो पिछले 19 साल से भटक रहे थे. झारखंडी मूल वासी सवालों को पिछली सरकार ने कभी नहीं सुना. जब झारखंड की सरकार होगी तो झरखंडियों के हित में होगे.
from prabhat khabar



