Uncategorized

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में फिर छिड़ी जंग, गोरी नागोरी और श्रीजिता डे के बीच हुई घमासान लड़ाई, VIDEO

बिग बॉस 16 का घर एक बार फिर जंग का मैदान बनते जा रहा है. जहां बीते दिनों घर में गोरी नागोरी और श्रीजिता डे के बीच घमासान लड़ाई हुई. ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक दूसरे को काफी कुछ कह दिया.

Bigg Boss 16 Updates: बिग बॉस 16 का शानदार आगाज हो चुका है. शो में इस बार भी धमाल मचाने के लिए कई सेलेब्स घर के अंदर आए हैं. अब्दु रोजिक और उनकी क्यूटनेस की बदौलत बिग बॉस 16 पहले दिन से ही सुपरहिट है. हालांकि अब घरवाले जैसे-जैसे एक दूसरे को जान रहे हैं, वैसे-वैसे उनमें झगड़े बढ़ते जा रहे हैं. बीते दिनों भी कुछ ऐसा ही हुआ, जहां श्रीजिता डे और गोरी नागोरी के बीच जमकर लड़ाई हुई. इस लड़ाई को कम करने के बजाय अन्य घरवाले भी इसमे कूद पड़े.

श्रीजिता डे और गोरी में हुई लड़ाई

दरअसल लेटेस्ट एपिसोड में, हम देखते हैं कि श्रीजिता डे और सुंबुल तौकीर राजस्थान की लोक नृत्यांगना गोरी नागोरी के साथ लड़ाई करते हैं. टीवी अभिनेत्री श्रीजिता उन्हें स्टैंडर्डलेस (Standard Less) कह देती है. जिसके बाद गोरी अपना आपा खो देती है और वह खुद के आत्म सम्मान के लिए लड़ती है. दोनों की लड़ाई में सभी घरवाले गोरी को सपोर्ट करते दिखे. जबकि इमली फेम सुंबुल तौकीर श्रीजिता डे के पक्ष में खड़ी रहीं. एमसी स्टेन ने भी गोरी नागोरी के लिए स्टैंड लिया. स्टेन ने अपना आपा खो दिया और चिल्लाया, “अब, अगर आप सभी शहर के बारे में बात करते हैं तो इसे देखें, कोई भी उसे नहीं बताएगा कि वह एक गांव से है.”

फैंस लगा रहे क्लास

श्रीजिता डे और गोरी नागोरी की लड़ाई फैंस को भी पसंद नहीं आई. उन्होंने दोनों की जमकर क्लास लगा दी. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ”गोरी राइट है यार या हा एमसी ब्रो सही है उन लोगो के साथ ऐसा ही रहने का”. दूसरे यूजर ने कहा, ”सुंबुल को कुछ बोलना तो आता नहीं…बस माता आ जाती है.” एक अन्य यूजर ने कहा, ”एक तो ये शुंबुल के फालतू के नाटक है.”

अब्दु घर के माहौल से परेशान

बिग बॉस के घर में जो सबका चहेता है, वह और कोई नहीं बल्कि अब्दु रोजिक है. उनकी क्यूटनेस फैंस को काफी ज्यादा पसंद आती है. फैंस उनके वीडियोज का इंतजार करते है. हालांकि घर में बिगड़ते माहौल को देखकर अब अब्दू परेशान हो गए हैं. वह किसी से कुछ नहीं कहते बस एक तरफ साइड में खड़े नजर आ रहे हैं. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वो ये झगड़े पसंद नहीं कर रहे हैं.

from prabhat khabar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button