मुलायम सिंह यादव जब 1998 में आए भागलपुर, लाजपत पार्क में रतन मंडल के पक्ष में की थी चुनावी सभा

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया. मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया. मुलायम सिंह यादव 1998 के लोकसभा चुनाव में पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा की पार्टी बिहार जन कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार प्रो रतन मंडल के पक्ष में चुनाव प्रचार करने भागलपुर आये थे.
सपा सुप्रीमो सह पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के राजनीति की पहचान थे. एक समय था जब उनके फॉलोअर बिहार के अंग क्षेत्र में भी अच्छे-खासे थे. रक्षा मंत्री रहते हुए वो अंग की धरती पर चुनाव प्रचार के लिए आये थे. मुलायम सिंह यादव भागलपुर के लाजपत पार्क मैदान में 1998 के लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए आये थे. उस समय कांग्रेस से अलग होकर सूबे के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा ने बिहार जन कांग्रेस बनायी थी.
बिहार जन कांग्रेस के प्रत्याशी बने रतन मंडल
1998 लोकसभा चुनाव में भागलपुर से बिहार जन कांग्रेस से प्रो रतन मंडल को उम्मीदवार बनाया था. बिहार जन कांग्रेस का सपा से चुनावी गठबंधन हुआ था. गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए भागलपुर आये थे और लाजपत पार्क मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया था. उस चुनाव में बिहार जन कांग्रेस को लगभग पचास हजार मत प्राप्त हुए थे.
लाजपत पार्क में मुलायम सिंह यादव ने की चुनावी सभा
बिहार जन कांग्रेस के प्रत्याशी रहे प्रो रतन मंडल कहते हैं कि लाजपत पार्क में मुलायम सिंह यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया था. उन्होंने मंच पर मुझे कहा था पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ो. उन्होंने मुझसे मंच पर ही चुनाव के बारे में काफी कुछ बताया था. मुलायम सिंह यादव के आने के एक दिन पहले ही उनकी सुरक्षा को लेकर काफी संख्या में पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंच चुकी थी. शहर के कचहरी चौक स्थित होटल में सुरक्षा बल की टीम रुकी थी.
बांका व मुंगेर भी आये थे मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव बांका, मुंगेर और नवगछिया भी चुनावी प्रचार के लिए आये थे. 1973 में चुनाव प्रचार के लिए आये थे. बांका सीट से समाजवादी नेता मधु लिमये चुनाव लड़ रहे थे. बांका में चुनाव प्रचार करने के बाद वो भागलपुर के बाल सुबोधिनी पाठशाला वाली गली में जीवराजिका धर्मशाला में ठहरते थे.
नवगछिया भी चुनाव प्रचार में आये मुलायम सिंह यादव
शहर के समाजसेवी अशोक जीवराजिका बताते हैं कि वो चुनाव प्रचार के लिए आये थे. बांका से चुनाव प्रचार के बाद धर्मशाला में ही आकर ठहरते थे. उन्हाेंने बताया कि उनके साथ उनके मित्र राम सेवक यादव जो बाराबंकी जिले के थे बीमार पड़ गये थे. एक महीना तक यहीं पर थे. जब मुलायम सिंह यादवअपने मित्र के साथ थे. मुलायम सिंह यादव नवगछिया भी चुनाव प्रचार में आये थे.



