दुर्गापूजा से लेकर छठ पूजा तक झारखंड के सारे पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद्द
दुर्गापूजा दीपावली और छठ को देखते हुए झारखंड सरकार ने ये फैसला लिया है की इस बार पूजा के सारे पंडाल में cctv कैमरा लगाये जायेंगे जिससे वहां हो रहे सारे गतिविधियों पे नज़र रखा जा सके |दुर्गा पूजा के दौरान सभी जिलों में अतिरिक्त बल की तैनाती की बात कही गयी है. राजधानी रांची में भव्य पूजा का आयोजन होता है. ऐसी स्थिति में एसएसपी को सुरक्षा का विशेष इंतजाम करने को कहा गया है.
पूजा पंडालों में लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे
इस बार शहर के पूजा पंडालों में निगररानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे. पुलिस मुख्यालय का मानना है कि दो साल बाद दुर्गा पूजा का आयोजन भव्य तरीके से हो रहा है, इसलिए लोगों में काफी उत्साह है काफी संख्या में दर्शनार्थी पंडालों में उमड़ेंगे. इसलिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने को कहा गया है़ पंडालों में महिला पुलिसकर्मियों की पर्याप्त संख्या में तैनात करने का आदेश दिया गया है.
हेमंत सोरेन ने नवरात्र की दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर राज्यवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने मां दुर्गा से सभी को स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रखने की कामना की है.