
निलंबित पूजा सिंघल मामले में ईडी की टीम का लगातार जांच जारी है. इस मामले में शुक्रवार को ईडी दो जिले के DTO, चार जिले के DMO और प्रेम प्रकाश से ईडी एक साथ पूछताछ कर रही है.
इन लोगों से हो रही पूछताछ
जानकारी के अनुसार पलामू और पाकुड़ के डीटीओ को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इसके अलावा गुरुवार को ईडी ने खूंटी के डीएमओ मो नदीम शमी, चाईबासा के डीएमओ निशांत अभिषेक, सरायकेला के डीएमओ सन्नी कुमार और चतरा के डीएमओ गोपाल कुमार दास से पूछताछ की थी. शुक्रवार को भी चारों डीएमओ से पूछताछ जारी है. इसके अलावा सत्ता शीर्ष में बेहद ऊंची पहुंच रखने वाले प्रेम प्रकाश को एक बार फिर शुक्रवार को ईडी दफ्तर बुलाया गया है. उनसे भी पूछताछ जारी है.
Source : Lagatar


