Crime

कांग्रेस नेता राजो सिंह हत्याकांड में आया निचली अदालत से फैसला, सभी आरोपित बरी, नहीं मिला हत्यारा

पटना. कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे राजो सिंह हत्याकांड में फैसला आ गया है. बिहार के बहुचर्चित राजो सिंह हत्याकांड में 17 साल बाद आखिरकार निचली अदालत का फैसला आया है. कोर्ट में सबूत के अभाव में सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. दरअसल, आरोपियों के पाक साफ निकल जाने का रास्ता उसी वक्त साफ हो गया था, जब राजो सिंह के पोते और जदयू विधायक के सुदर्शन ने इस मामले में अपना कदम पीछे खींच लिया था. सुदर्शन ने पिछले दिनों अपनी तरफ से लगाए गए आरोपों को वापस ले लिया था. आज कोर्ट में इस मामले पर फैसला आना था. शेखपुरा की निचली अदालत ने सभी आरोपियों को बाइज्जत बरी कर दिया है.

एडीजे तृतीय संजय सिंह ने सुनाया फैसला

एडीजे तृतीय संजय सिंह ने इस मामले में फैसला सुनाया है. सबूत के अभाव में सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है. इस मामले में आरोपी शंभू यादव अनिल महतो, बच्चों महतो, पिंटू महतो और राजकुमार महतो को कोर्ट ने बरी किया है. बहुचर्चित राजो सिंह हत्याकांड में बिहार सरकार के मौजूदा मंत्री अशोक चौधरी, जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी के साथ-साथ शेखपुरा नगर परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश यादव और अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी.

एक आरोपित की हो चुकी है मौत

पुलिस ने अशोक चौधरी और रणधीर कुमार सोनी के साथ-साथ कुछ अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं किया था. इस मामले में एक अन्य अभियुक्त कमलेश महतो की पहले ही मृत्यु हो चुकी है. पिछले दिनों कांग्रेस छोड़कर जदयू का दामन थामने वाले राजो सिंह के पोते सुदर्शन कुमार इस मामले में होस्टाइल हो गये थे. अपने दादा की हत्या के मामले में विधायक सुदर्शन ही सूचक थे, लेकिन उनके पीछे हटने के बाद यह साफ हो गया था कि आरोपियों को इस बात का फायदा मिल जाएगा.

9 सितंबर 2005 को हुई थी हत्या 

कांग्रेसी दिग्गज रहे राजो सिंह की हत्या 9 सितंबर 2005 को शेखपुरा स्थित कांग्रेस कार्यालय में गोली मारकर कर दी गई थी. राजो सिंह के साथ-साथ उनके एक सहयोगी श्याम किशोर सिंह की भी हत्या कर दी गयी थी. घटना के वक्त श्याम किशोर सिंह राजो सिंह के साथ ही बैठे हुए थे. राजो सिंह के पोते और बरबीघा से जदयू के विधायक सुदर्शन कुमार के बयान पर पुलिस ने तब प्राथमिकी दर्ज की थी.

16 वर्षों में 36 गवाहों का बयान दर्ज

इस मामले में कोर्ट के सामने 16 वर्षों में 36 गवाहों का बयान दर्ज किया गया. आश्चर्यजनक रूप से 33 गवाह हो स्टाइल हो गये और पिछले महीने विधायक सुदर्शन ने भी कोर्ट में उपस्थित होकर इस मुकदमे में कुछ भी लेना-देना नहीं होने की बात कही थी. आपको यह भी बता दें कि विधायक सुदर्शन पहले कांग्रेस में थे, लेकिन बाद में वह जदयू में शामिल हो गये साल 2020 का चुनाव उन्होंने जदयू की टिकट पर जीता.

Source : Prabhat Khabar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button