National
आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने दिए संकेत, आने वाले दिनों में महंगा होगा कर्ज!

जून महीने में ब्याज दरें और भी बढ़ सकती है. इसके संकेत खुद आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने दिया है. आरबीआई गर्वनर ने ये भी कहा है कि जून में जब आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक होगी नए सिरे से महंगाई दर के अनुमान के आंकड़े जारी किए जायेंगे. कमजोर हो रहे रुपये को लेकर आरबीआई गर्वनर ने ये भी कहा कि रुपये में लगातार गिरावट नहीं आने दी जाएगी.
Source : abp News



