
रांची जिला अंतर्गत अनगड़ा प्रखंड में 88 डिसमिल पत्थर खदान लीज मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग को अपना जवाब भेज दिया है. सीएम श्री सोरेन पर पद पर रहते हुए खनन पट्टा लेने का आरोप है. चुनाव आयोग ने सीएम श्री सोरेन को 20 मई, 2022 तक जवाब दाखिल करने का नोटिस जारी किया है. हालांकि, इस मामले में सीएम श्री सोरेन ने एक माह का समय मांगा था, जिसे चुनाव आयोग ने अस्वीकार करते हुए 20 मई तक जवाब देने को कहा था.
सीएम की लीगल टीम ने सौंपा जवाब
चुनाव आयोग को जवाब भेजने के लिए गुरुवार को लीगल टीम दिल्ली पहुंची थी. सीएम की लीगल टीम जवाब देने को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली थी. इसी के आधार पर शुक्रवार को चुनाव आयोग को जवाब सौंपा गया. इधर, सूत्रों के अनुसार, खनन पट्टा मामले में झारखंड हाईकोर्ट में चल रहे मुकदमे के आधार पर निर्णय के इंतजार करने आग्रह चुनाव आयोग से किया गया है.
Source : Prabhat Khabar