Uncategorized
मोहलत मिलने पर भी श्रीलंका ने नहीं चुकाया कर्ज, बना डिफॉल्टर

आर्थिक संकट से जूझ रहा श्रीलंका को 30 दिनों की मोहलत मिली थी, जिसके बदा भी श्रीलंका ने 7 करोड़ 80 लाख डॉलर नहीं चुका सका. इस मामले में श्रीलंका के केंद्रीय बैंक के गवर्नर ने कहा कि जब तक कर्ज को रिस्ट्रक्चर नहीं कर लिया जाता तब तक श्रीलंका किसी देश का कर्ज नहीं चुका सकता है.
Source : Prabhat Khabar



