National
आतंक पर शाह की पुलिस को नसीहत:बोले- कश्मीर में पाकिस्तानी संगठन ही आतंकवाद की वजह, छोटे-मोटे नए संगठन नहीं

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले को लेकर अमित शाह ने रिव्यू मीटिंग में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। शाह ने कहा कि कश्मीर में कोई नया आतंकी संगठन नहीं पनपा है, इसलिए इनके नाम लेने से परहेज करें। मीटिंग में शाह ने लगातार हो रहे कश्मीरी पंडितों की हत्या पर चिंता जताई। शाह ने जम्मू पुलिस से कहा कि पाकिस्तान के रावलपिंडी से आतंकी साजिश की जा रही हैं। ऐसे में नए संगठनों के नाम लेने से स्थानीय लोगों में भय बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि आतंकी वारदातों के बाद पाक परस्त संगठनों का नाम लें, ताकि दुनिया को पता चले कि पाकिस्तान किस तरह कश्मीर में आतंक फैला रहा है।
Source-Dainik Bhaskar



