बर्फबारी पहाड़ों पर शीतलहर, अब फिर चलेगी शीतलहर, जाने कैसा रहेगा मौसम मकर सक्रांति के दिन

उत्तर प्रदेश में शीतलहर अगले ही हफ्ते से एक नए दौर के शुरू होने और तापमान में तीन से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी आने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है. बिहार में ठंडी हवा और हवा में मौजूद 90 से 100 फीसदी आद्रता के कारण ठंड और कोहरे का दौर अभी जारी रहेगा. आज कैसा रहने वाला है मौसम झारखंड सहित अन्य राज्यों में. आइए हम जाने!
मौसम विभाग के अनुसार लोगों को मकर सक्रांति तक दोपहर में धूप निकलने से राहत मिलेगी. भागलपुर जिले में 12 जनवरी दोपहर को अधिकतम तापमान 17 डिग्री व सुबह के समय न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
अधिकतर कश्मीर के हिस्सों में ताजा हिमपात और बारिश शुक्रवार को हुई. इसके बाद श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया. तथा विमानों का संचालन घाटी में आने- जाने से प्रभावित हुआ.



