देवघर पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सारठ थाना क्षेत्र के पुरनीकरहैया जंगल के पास कुछ युवक ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। छापेमारी के दौरान चार युवकों को लैपटॉप और मोबाइल के सहारे सक्रिय पाया गया। पुलिस ने बिना देरी कार्रवाई करते हुए सभी को दबोच लिया। यह अभियान देवघर पुलिस की साइबर अपराध विरोधी रणनीति का हिस्सा बताया गया।
गिरफ्तार युवकों की पहचान रोहित ठाकुर, निरंजन पंडित, अजीत दास और दिलीप मेहरा के रूप में की गई है। जांच में खुलासा हुआ कि ये लोग गूगल पर फर्जी कस्टमर केयर नंबर डालकर लोगों को जाल में फंसाते थे। ये खुद को फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, एयरटेल पेमेंट बैंक और फोनपे का सपोर्ट स्टाफ बताकर बात करते थे। कॉल कर लोगों को कैशबैक, कार्ड एक्टिवेशन या सेवा अपडेट के नाम पर फंसाते थे। इसके बाद मोबाइल स्क्रीन शेयरिंग करवाकर बैंक खातों से पैसा उड़ा लेते थे। कई बार पीएम किसान योजना में पैसा आने का झांसा भी देते थे।
पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड भी बरामद किए हैं। पूछताछ में अजीत दास पहले भी साइबर थाना देवघर का आरोपी रह चुका है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इनके नेटवर्क के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जाएगी। साइबर ठगी के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की है।



