Uncategorized

BPSC थर्ड फेज के शिक्षक अभ्यर्थियों की बल्ले-बल्ले, बहाली में मिलेगा नये आरक्षण कानून का लाभ, जानिए पूरी बात

पटना: बिहार सरकार ने महज 70 दिनों के भीतर दो फेज में बीपीएससी के माध्यम से शिक्षकों की बहाली की है। ये शिक्षक प्रशिक्षण लेने के बाद विभिन्न स्कूलों में सेवा दे रहे हैं। अब थर्ड फेज की बहाली होने वाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दो दिन बाद यानी 10 फरवरी से थर्ड फेज के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। उसके बाद 17 फरवरी तक इसकी अंतिम तारीख होगी। परीक्षा के लिए भी तिथि का निर्धारण कर दिया गया है। इसके अलावा परीक्षा के पैटर्न के बारे में भी समझा दिया गया है। इस बार एक ही बुकलेट में तीनों भाग के प्रश्न पत्र होंगे, जिसका अभ्यर्थियों का जवाब देना होगा। आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद की ओर से तीन दिन पहले इसके बारे में विस्तृत जानकारी दे दी गई है। परीक्षा का आयोजन 7 मार्च से 17 मार्च के बीच होगा। हालांकि रिक्तियों की संख्या अभी घोषित नहीं है। आयोग की तरफ से कहा गया है कि रिक्तियां ज्यादा होगीं। संख्या लगभग एक लाख के करीब होने वाली है। इसमें नए अभ्यर्थियों को कोई चांस नहीं दिया जाएगा।

शिक्षा विभाग ने दी जानकारी

शिक्षा विभाग की ओर से ये जानकारी दी गई है कि बिहार में पहली बार थर्ड फेज में शिक्षकों की बहाली में नये आरक्षण कानून को लागू किया जाएगा। पूर्व में हुई दो परीक्षा में बिहार में पहले से चल रहे आरक्षण के नियमों को लागू किया गया था। इस परीक्षा में ऐसा नहीं होगा। इस परीक्षा में जातिगत सर्वे के बाद बने कानून लागू किए जाएंगे। तीसरे चरण में जारी की गई रिक्तियों में नये आरक्षण कानून के प्रावधानों को लागू किया जाएगा। जिससे अभ्यर्थियों को इसका फायदा मिलेगा। आयोग के सचिव रवि भूषण की ओर से मीडिया को जानकारी दी गई है कि बिहार में पहली बार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में नए आरक्षण नियम का पालन किया जाएगा। हालांकि, ये भी बताया गया है कि पहले कृषि विभाग की हुई परीक्षा के अंतर्गत इस नियम के तहत आवेदन लिया गया था। इसका लाभ आरक्षित श्रेणी के वर्ग में आने वाले अभ्यर्थियों को लाभ दिया जाएगा।

जातिगत सर्वे वाला आरक्षण

बिहार में जातिगत सर्वे के बाद लागू हुए आरक्षण नियमावली के मुताबिक ये जान लेना जरूरी है कि किसे कितना आरक्षण का लाभ मिलेगा। ये आरक्षण बिहार सरकार की ओर से जातिगत सर्वे के बाद बने नये कानून के तहत दिया जाएगा। थर्ड फेज की बहाली में ईबीसी के अभ्यर्थियों को 25 फीसदी और पिछड़ा वर्ग को 18 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। उसके अलावा अनुसूचित जाति को 20 फीसद और अनुसूचित जनजाति को 2 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत का लाभ दिया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 87 हजार के करीब शिक्षकों के पद को भरा जाएगा। इसमें सबसे ज्यादा बहाली उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के पदों पर होगी। इन स्कूलों में रिक्तियों की संख्या ज्यादा है। चौथे चरण की बहाली अगस्त महीने में संभावित है। उससे पहले थर्ड फेज की बहाली प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button