रांची : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास और मरम्मत कार्यों के चलते रेलवे ने रोलिंग ब्लॉक लागू करने का निर्णय लिया है. इस तकनीकी काम के कारण रांची रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट और समय में बदलाव किया गया है. इसके चलते यात्रियों को अगले कुछ दिनों तक ट्रेन संचालन में बदलाव का सामना करना पड़ेगा. रेलवे ने यात्रियों को सफर से पहले ट्रेन की स्थिति जांचने की सलाह दी है.
इस दौरान 13503/13504 बर्द्धमान–हटिया–बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस ट्रेनों को 1 से 6 दिसंबर 2025 तक गोमो स्टेशन पर आंशिक रूप से समाप्त और प्रारंभ किया जाएगा. इसके चलते गोमो और हटिया के बीच इन ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा. इसी क्रम में 18601 टाटानगर–हटिया एक्सप्रेस को 03 दिसंबर 2025 को निर्धारित मार्ग चांडिल–पुरुलिया–कोटशिला–मूरी के बदले चांडिल–गुंडा बिहार–मूरी के रास्ते चलाया जाएगा.
18035 खड़गपुर–हटिया एक्सप्रेस 07 दिसंबर 2025 को अपने निर्धारित समय से दो घंटे देरी से चलेगी. वहीं सुविधा को ध्यान में रखते हुए 02832/02831 भुवनेश्वर–धनबाद–भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन अवधि बढ़ा दी गई है. यह ट्रेन 01 दिसंबर 2025 से 01 जनवरी 2026 तक प्रतिदिन निर्धारित समय पर ही चलेगी.



