States
धनबाद में व्यापारी पर फायरिंग, बरवाअड्डा में मचा हड़कंप.
धनबाद : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कृषि बाजार समिति परिसर में रविवार देर शाम अपराधियों ने स्थानीय व्यापारी श्याम भीमसरिया पर जानलेवा हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार तीन अपराधियों ने व्यापारी को निशाना बनाते हुए उन पर चार से पांच राउंड फायरिंग की।
हमले के दौरान अपराधियों ने पहले व्यापारी से मारपीट की और उनके बैग को छीन लिया। जब व्यापारी ने विरोध किया तो पिस्टल के बट से सिर पर वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल व्यापारी को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, डीएसपी शंकर कामती और बरवाअड्डा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि अपराधियों की पहचान हो चुकी है और जल्द गिरफ्तारी होगी। इस घटना से व्यापारी वर्ग में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।



