Uncategorized

घर में घुसने के लिए बिल्ली ने भिड़ाया तगड़ा जुगाड़, वीडियो देख लोग बोले- बिल्ली को यूं ही मौसी नहीं कहा जाता!

बिल्लियों की क्यूट हरकतों वाले वीडियो आपने कभी न कभी जरूर देखे होंगे। इंटरनेट पर आए दिन कैट्स के ऐसे ढेरों क्लिप वायरल होते रहते हैं। इनकी हरकतें लुभाने वाली होती हैं। कई बार तो यह बिल्लियां कुछ ऐसा कर देती हैं, जिसे देखकर मजा ही आ जाता है। इसी तरह का एक और वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आपको बिल्ली पर तरस आएगा।

दरवाजे पर दी दस्तक फिर…

क्यूट हरकत करने वाली इस बिल्ली का वीडियो इंस्टाग्राम पर (cutekittyclubs) नाम के अकाउंट पर पोस्ट किया गया, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस क्लिप में बिल्ली द्वारा की गई हरकत पर लोगों का ध्यान जा रहा है। वीडियो के शुरुआत में एक कैट बंद दरवाजे की तरफ बढ़ती नजर आ रही है। वहां पहुंचने के बाद वो अपने दो पंजे उठाकर कुंडी खटखटाने लगती है। बार-बार नॉक करने के बावजूद भी जब उसे लगता है कि कोई दरवाजा नहीं खोलेगा, तो वो म्याऊं- म्याऊं करने लगती है और कुछ देर इंतजार करने के बाद मायूस होकर वापस लौट जाती है।

लोग बोले- प्लीज! खोल दो दरवाजा

इसी साल 6 फरवरी को शेयर किए गए इस प्यारे वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है। अब तक 72 हजार से ज्यादा लोग इस वायरल क्लिप को देख चुके हैं। यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक ने लिख, ‘मैं इंतजार कर रहा था कि कोई दरवाजा खोलेगा और उसे दूध देगा’। दूसरे ने लिखा, ‘जल्दी खोल दे पीछे से कुत्ता आ गया तो’। देखिए बाकी यूजर्स क्या कह रहे हैं-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button