नीतीश के एनडीए कनेक्शन की चर्चा भर से ही ऑटो मोड में आ गए कुशवाहा! जानिए सीट शेयरिंग के मुद्दे पर क्या बोले उपेंद्र

पटना: नीतीश कुमार ने हाल में दिल्ली में जी-20 के डिनर में हिस्सा लिया। नीतीश कुमार इस दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति से भी मिले। उसके बाद बिहार में कयासबाजी का दौर शुरू हो गया। नीतीश कुमार के एनडीए में आने की चर्चा को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई। सोशल मीडिया पर पोस्ट डाले जाने लगे। इस बीच कई नेताओं के बयान भी पूरी तरह बदल गए हैं। ताजा मामला उपेंद्र कुशवाहा के उस बयान का है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें नीतीश कुमार से कोई समस्या नहीं है। औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के बडेम गांव में एक मिलन समारोह में पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने कई बातें कही। उन्होंने नीतीश कुमार, एनडीए और सीट शेयरिंग को लेकर बड़े बयान दिए।
औरंगाबाद में बोले कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा से पत्रकारों ने सवाल किया कि कितनी सीटों पर आपकी पार्टी चुनाव लड़ेगी? उसके बाद कुशवाहा ने कहा कि ये अभी तय नहीं किया गया है। मगर एनडीए की ओर से हम चुनाव लड़ेंगे। कुशवाहा ने कहा कि गठबंधन में रहते हुए चुनाव लड़ेंगे। सीट कौन सी होगी और कितनी होगी, ये तय होने के बाद बता देंगे। ध्यान रहे कि उपेंद्र कुशवाहा के खाते में दो सीटें हैं। एक औरंगाबाद का काराकाट संसदीय सीट और दूसरा जहानाबाद। इन दोनों सीटों पर उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का कब्जा है। उपेंद्र कुशवाहा से पत्रकारों ने कई तरह के सवाल किए। उसमें ये भी पूछा गया कि जिसकी वजह से आपने पार्टी छोड़ी थी। वो अब एनडीए का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इस पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आपका सूत्र कमजोर है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में कोई आए या नहीं आए, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं एनडीए का हिस्सा जरूर रहूंगा।



