Uncategorized

हिट हुई बॉलीवुड और साउथ की जोड़ी, शाहरुख और रणबीर के बाद अब सलमान-अक्षय भी करेंगे साउथ डायरेक्टर संग फिल्में

शाहरुख खान की तमिल डायरेक्टर एटली के साथ ‘जवान’ सुपरहिट रही, तो रणबीर कपूर की तेलुगू डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ ‘एनिमल’ कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। अनिल कपूर ने भी संदीप रेड्डी वांगा के साथ इस फिल्म में काम किया। अब खबर है कि सुपरहिट फिल्मों की चाहत में सलमान खान और अक्षय कुमार समेत कई दूसरे सितारे भी साउथ के डायरेक्टर्स के साथ फिल्में करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

bollywood stars movies with south directors
हिट हुई बॉलीवुड और साउथ की जोड़ी, शाहरुख और रणबीर के बाद अब सलमान-अक्षय भी करेंगे साउथ डायरेक्टर संग फिल्में

इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म की बात करें, तो Shah Rukh Khan की ‘जवान’ का नाम सबसे आगे है। वहीं साल की सबसे चर्चित फिल्म की बात करें, तो बेशक रणबीर कपूर की फिल्म Animal का नाम सबसे ऊपर होगा। इन दोनों ही फिल्मों में एक चीज कॉमन है कि इनके लीड हीरो बॉलीवुड से हैं, तो डायरेक्टर साउथ सिनेमा से हैं। ‘जवान’ में शाहरुख खान और तमिल डायरेक्टर एटली की जोड़ी ने कमाल दिखाया, तो ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर और तेलुगू डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की जोड़ी छा गई। इस तरह साउथ और नॉर्थ की ये जोड़ियां फिलहाल हिंदी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। न सिर्फ हिंदी पट्टी बल्कि साउथ डायरेक्टर के सहारे ये हिंदी फिल्में साउथ में भी अपनी पहुंच बना रही हैं।

एटली के साथ शाहरुख की हिट ‘जवान’ तो संदीप रेड्डी संग शाहिद की ‘कबीर सिंह’

शाहरुख खान और एटली की फिल्म ‘जवान’ ने करीब 650 करोड़ रुपए की कमाई करके सबको हैरान कर दिया। यही नहीं, यह 600 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली पहली फिल्म भी बन गई है। खास बात यह है कि ‘जवान’ साउथ के डब वर्जन में सबसे ज्यादा कमाई (60 करोड़ रुपए) करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। खुद शाहरुख इसकी सफलता का क्रेडिट जवान के डायरेक्टर एटली को देते हैं। तमिल सिनेमा का जाना-माना नाम माने जाने वाले एटली ने इससे पहले तमिल में ‘मर्सेल’ और ‘बिजिलट जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं। वहीं किंग खान के साथ ‘जवान’ से उन्होंने हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया है। उधर संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म ‘एनिमल’ वर्ल्डवाइड 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और देशभर में 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। साल 2019 में रिलीज हुई संदीप रेड्डी की पहली बॉलीवुड फिल्म, शाहिद कपूर स्टारर ‘कबीर सिंह’ ने भी करीब 280 करोड़ रुपए की कमाई करके फिल्म इंडस्ट्रीवालों को हैरान कर दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button