रांची : झारखंड शराब घोटाले में एसीबी ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजेंद्र जयसवाल उर्फ चुन्नू जयसवाल को गिरफ्तार किया गया। एसीबी की टीम ने शुक्रवार को यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की।
जांच के दौरान यह सामने आया कि जयसवाल पर आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप है। आरोप है कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर झारखंड में देशी शराब आपूर्ति का ठेका हासिल किया था। इस ठेके के तहत Welcome Distilleries द्वारा सप्लाई की गई शराब की बोतलों में कांच और गंदगी पाए गए।
एसीबी ने कहा कि दूषित शराब से लोगों की जान को खतरा हो सकता था। इस आधार पर जयसवाल को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। अब एसीबी इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है।


