रांची : झारखंड हाईकोर्ट ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में कैदियों के डांस वीडियो मामले को बेहद गंभीर माना है। अदालत ने पहली ही सुनवाई में पूरे प्रकरण पर कड़ा रुख अपनाते हुए कई निर्देश जारी कर दिए। यह मामला तब सामने आया जब शराब और जीएसटी घोटाले के आरोपियों का डांस करते हुए वीडियो वायरल हो गया।
वीडियो सामने आने के बाद राज्य भर में जेल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे। अदालत ने कहा कि जेल के भीतर ऐसी गतिविधियां बेहद शर्मनाक हैं और इससे तंत्र की विफलता उजागर होती है। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने की।
कोर्ट ने जेल प्रशासन से वीडियो रिकॉर्डिंग का पूरा डीवीआर प्रस्तुत करने को कहा है। साथ ही अगली सुनवाई में जेल आईजी को स्वयं उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि वीडियो वायरल होने के बाद जेलर और जमादार को निलंबित कर दिया गया है।


