नए साल के पहले दिन नक्सलियों की साजिश नाकाम, 13 आईईडी बरामद.
बीजापुर: नए साल के पहले दिन सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है।
बीजापुर जिले में सीआरपीएफ और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर नक्सलियों द्वारा लगाए गए कुल 13 आईईडी बरामद किए और उन्हें निष्क्रिय कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिमापुर और तर्रेम के बंदलएलका नाला क्षेत्र में नक्सलियों ने सड़क किनारे और जंगलों में आईईडी लगा रखे थे। सुरक्षा बलों को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन और बासागुड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने बासागुड़ा क्षेत्र से 11 आईईडी बरामद किए। इसके बाद बंदलएलका नाला क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया जहां से दो और आईईडी बरामद किए गए।
सुरक्षाबलों ने मौके पर ही सभी आईईडी को निष्क्रिय कर दिया। बताया जा रहा है कि नक्सली सुरक्षा बलों पर हमला करने के लिए इन आईईडी का इस्तेमाल करना चाहते थे। सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से नक्सलियों की साजिश नाकाम हो गई है।
यह घटना क्यों है खास:
यह घटना इसलिए खास है क्योंकि इससे साबित होता है कि सुरक्षा बल नक्सलवाद के खिलाफ लगातार मुस्तैद हैं। इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा कायम करने में मदद मिलेगी।


