Uncategorized

पति ने किया अप्राकृतिक दुष्कर्म, मुंह पर कपड़ा ठूंस दोस्तों से करवाया रेप… महिला का गंभीर आरोप

बीएससी बायो की छात्रा ने अपने पति और उसके दो साथियों पर घर में घुसकर गैंगरेप करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि घटना के बाद बदौसा थाने में इस मामले की तहरीर दी गई थी। थाने के सब इंस्पेक्टर कृपा शंकर मिश्रा ने आरोपियों से मिलकर तहरीर बदल दी और फिर मेरा मेडिकल तक नहीं कराया, जिससे आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।

जिले के बदौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली युवती ने बताया कि वह बीएससी की छात्रा है। मेरी शादी 21 जून 2022 को शिवम पुत्र शिव शंकर चतुर्वेदी निवासी शंकर बाजार पहाड़ी रोड सोसाइटी के पीछे कर्वी चित्रकूट के साथ हुई थी। मेरा पति नशेड़ी और आवारा किस्म का है। जिसने कई बार अप्राकृतिक दुष्कर्म मेरे साथ किया है।

विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट करता था। जिससे मैं अपने मायके में रह रही थी। 4 अप्रैल 2023 को रात्रि लगभग 9 बजे जब मैं घर पर अकेली थी। तभी पति शिवम अपने दोस्त मोनू व पप्पू मिश्रा निवासी बस स्टैंड कर्वी चित्रकूट के साथ स्कॉर्पियो संख्या यूपी 96 के -2175 पर आए।

मेरा मुंह बांध दिया- महिला

पति ने घर में घुसकर मुझे पकड़ लिया और इच्छा के विरुद्ध जबरदस्ती मुंह बांधकर दुष्कर्म किया। इसके बाद उसके दोस्तों में भी मेरे साथ बारी-बारी से बलात्कार किया। मैं छटपटाती रही लेकिन उनके चंगुल से नहीं छूट पाई। मैं चीख भी नहीं सकती थी क्योंकि उन्होंने मेरा मुंह बांध दिया था। बाद में जब किसी तरह मुंह खुला, तो मेरे चिल्लाने पर गांव के पड़ोसी आ गए। तब तीनो लोग गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर चले गए।

‘रेप के बाद भी नहीं हुआ मेडिकल’

पीड़िता का कहना है कि लोक लाज की भय से घर में किसी को कुछ नहीं बताया। लेकिन थाना बदौसा में जाकर घटना की तहरीर दी थी। इस पर एसआई कृपा शंकर मिश्रा ने कहा कि यह प्रार्थना पत्र ठीक नहीं है, दूसरा बनाना पड़ेगा। उसके बाद इंस्पेक्टर ने मनमाफिक तहरीर बनाकर मेरे विरोध करने के बावजूद जबरन उस पर हस्ताक्षर करा लिए हैं। बलात्कार होने के बाद भी मेरा मेडिकल भी नही कराया गया।

सब इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप

घटना के बाद महिला का कहना है कि मैं गहरे सदमे में हूं क्योंकि मुझे नहीं मिल रहा है। इस घटना के दूसरे दिन पति द्वारा जान से मारने व तलाक देने की धमकी भी दी गई है। इस मामले में पीडिता ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत दर्ज कराई और कहा है कि इस मामले की जांच किसी अन्य थाने की पुलिस से कराई जाए क्योंकि सब इंस्पेक्टर आरोपियों से सांठगांठ कर चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button