Uncategorized

क्यों लड़कियों की दोस्ती पर नहीं बनती थी फिल्में, बहुत हुआ ‘ब्रोमांस’, अब स्क्रीन पर चलेगा ‘बहनापा’

अगर आपको सिनेमाई दोस्ती की मिसाल देनी हो तो क्या याद आता है? ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे गाने वाले जय-वीरू या तेरे जैसा यार कहां वाले अमिताभ बच्चन-अमजद खान का याराना या फिर दिल चाहता है के मस्तमौला दोस्तों का ब्रोमांस। कभी सोचा है कि ऐसे में हमारे जेहन में सखियों, सहेलियों या लड़कियों की दोस्ती क्यों नहीं आती? इसलिए, क्योंकि पर्दे पर औरतों की यारी दिखाने में हमारी इंडस्ट्री को बीसवीं सदी लग गई, तब कहीं जाकर चार सहेलियों वाली फिल्म वीरे दी वेडिंग स्क्रीन पर पहुंची, तो दो जेठानी-देवरानी शूटर दादियों को बड़े पर्दे पर जगह मिली। वरना तो यही मशहूर रहा है कि भई, दो ऐक्ट्रेसेज कभी दोस्त नहीं हो सकतीं या फिर फिल्म में दो हीरोइन हुईं, तो कैट फाइट पक्की, लेकिन बदलते दौर के साथ न केवल स्क्रीन पर मल्टी हीरोइनों का दबदबा दिख रहा है, बल्कि पर्दे के पीछे भी इनकी दोस्ती भी मिसाल बन रही है।

पर्दे पर खूब दिखेगा बहनियापा

हाल के दिनों में कई ऐसी फिल्में अनाउंस हुई हैं जिसके पोस्टर पर दो या उससे अधिक ऐक्ट्रेसेज छाई हुई हैं। मसलन, करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया को लेकर फीमेल फ्रेंडशिप पर ‘वीरे दी वेडिंग’ बनाने वाली प्रड्यूसर जोड़ी रिया और एकता कपूर अब फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिं’ग को लेकर चर्चा में हैं। फीमेल ऑर्गज्म के टैबू विषय पर बनी इस फिल्म में पांच ऐक्ट्रेसेज भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, कुशा कपिला, डॉली सिंह और शिबानी बेदी शामिल हैं। फिल्म का प्रीमियर जल्द ही टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में होने वाला है। इसके अलावा, रिया-एकता ‘वीरे दी वेडिंग’ के सीक्वल के साथ-साथ फिल्म द क्रू भी बना रही हैं, जिसमें करीना कपूर खान, तबू और कृति सेनन की ड्रीम कास्ट है। रिया, राइटर कनिका ढिल्लन और कृति सेनन के साथ मिलकर फिल्म दो पत्ती भी प्रड्यूस कर रही हैं, जिसमें कृति और काजोल मुख्य भूमिका में होंगी। तापसी पन्नू अपने बैनर तले फिल्म धक धक ला रही हैं, जिसमें चार ऐक्ट्रेसेज दीया मिर्जा, फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह और संजना सांघी बाइक से रोड ट्रिप का लुत्फ लेती दिखेंगी। रोड ट्रिप पर जोया और फरहान अख्तर भी आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा को लेकर फिल्म जी ले जरा अनाउंस कर चुके हैं। वहीं, इससे पहले मिशन मंगल, थप्पड़, जहां चार यार जैसी फिल्मों में भी लड़कियों की मजबूत बॉन्डिंग दिखी थी।

ओटीटी पर मल्टी हीरोइनों का दबदबा

ओटीटी की आमद के बाद भी ऑल वुमन या मल्टी हीरोइन फिल्मों और सीरीज को मजबूती मिली है। लड़कियों की दोस्ती-यार पर आई कीर्ति कुल्हाड़ी, बानी जे, सयानी गुप्ता, मानवी गागरू अभिनीत सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज एक नई बयार लाई। वहीं, उसके बाद पूजा भट्ट की डेब्यू सीरीज ‘बॉम्बे बेगम्स’, जूही चावला की डेब्यू सीरीज ‘हश-हश’, पिछले साल आई लारा दत्ता, कृतिका कामरा, सोहा अली खान, अन्या सिंह की कौन बनेगी शिखरवती में कई ऐक्ट्रेसेज साथ मिलकर सीरीज को जानदार बनाती दिखीं। तनुजा चंद्रा डायरेक्टेड जूही चावला, आयशा जुल्का, सोहा अली खान, करिश्मा तन्ना, शहाना गोस्वामी, कृतिका कामरा स्टारर हश हश में तो पर्दे के पीछे भी पूरी बागडोर महिलाओं ने संभाली।

इस पर तापसी पन्नू का क्या कहना है

रेणुका शहाणे की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म ‘त्रिभंग’ में भी तीन ऐक्ट्रेसेज तन्वी आजमी, काजोल और मिथिला पालकर ने तीन पीढ़ियों का प्रतिनिधित्व किया था। खास बात ये है कि इनकी शूटिंग के दौरान किसी कैट फाइट या मनमुटाव की खबरें नहीं आईं। सांड की आंख, मिशन मंगल, थप्पड़ जैसी कई मल्टी हीरोइन फिल्में कर चुकीं तापसी पन्नू ऐक्ट्रेसेज के कैटफाइट पर हैरानी जताती हैं। बकौल तापसी, ‘मुझे समझ नहीं आता कि लोग क्यों कहते हैं कि दो हीरोइनें खुशी-खुशी साथ काम नहीं कर सकतीं। मेरी तो कई पिक्चरें ऐसी हो गई हैं। जब हमने अपना रोल पढ़कर फिल्म के लिए हां कहा है, तो सेट पर थोड़ी एक-दूसरे के बाल नोचने लगेंगे। फिल्म हिट होती है, तो सबकी तारीफ होती है। हम साथ खड़े हैं, एक दूसरे के खिलाफ नहीं। वैसे, हीरोइनों को लड़ाने की कोशिश भी काफी होती है कि कोई बोलेगा कि दूसरी ऐक्ट्रेस ज्यादा अच्छी कर रही है, उसकी लाइनें ज्यादा अच्छी हैं, लेकिन मुझ पर इसका असर नहीं पड़ता।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button