Uncategorized

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने की एक और बीजेपी नेता की हत्या, 5 दिन में 2 नेताओं की हत्या से फैला दहशत

छत्तीसगढ़ में फिर से एक बार नक्सलियों ने कायराना हरकत की है। एक बीजेपी नेता को मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने बीजेपी के व्यापारी प्रकोष्ठ के मंडल उपाध्यक्ष कैलाश नाग को पहले किडनैप किया फिर बाद में कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। पूरा मामला जांगला थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

दरअसल, मामला जांगला थाना क्षेत्र के कोटामेट्‌टा में थाने से करीब 12 किमी दूर का है। यहां भुर्रीपानी में वन विभाग की ओर से तालाब बनाने का काम कराया जा रहा था। इस दौरान शाम करीब साढ़े 4 बजे के बीच कुछ लोग पहुंचे। इन अज्ञात लोगों ने पहले निर्माण कार्य में लगी जेसीबी को आग के हवाले कर दिया, इसके बाद मालिक कैलाश नाग को किडनैप कर लिया। बाद में कुल्हाड़ी से मारकर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद नक्सलियों ने लाश को भूरीपानी और कोकमेंटा के बीच फेंक दिया और वहां से भाग निकले। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके साथ ही इलाके में गस्त जारी है।

5 दिनों में दूसरी वारदात

इस घटना से करीब 5 दिन पहले बीजापुर में भी नक्सलियों ने भाजपा नेता की हत्या कर दी थी। शनिवार को नक्सलियों ने जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला पर धारदार हथियार से हमला कर मार दिया था। वे शादी समारोह में शामिल होने तोयनार गांव गए हुए थे। हत्या के बाद जमकर बवाल मचा और राजनीति भी तेज हुई है। अब यह कहा जा रहा है कि सरकार बदलने के साथ ही नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराने का सिलसिला जारी कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button