बेंगलुरु:- मेट्रो का अंडर कंस्ट्रक्शन पिलर गिरने से बाइक सवार मां बेटे की मौत

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मेट्रो का एक निर्माणाधीन पिलर अचानक गिर पड़ा. और एक बाइक सवार इसके चपेट में आ गया. इस घटना में मौके पर महिला और एक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. उसके बाद इलाज के दौरान मौत हो गई.
इस घटना में पति- पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसमें इलाज के दौरान महिला और एक बच्चे की मौत हो गई. इस घटना के बाद मेट्रो के एमडी और एडिशनल सीपी मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार यह घटना कल्याण नगर से एचआरबीआर लेआउट के रास्ते में नागवारा में हुआ. बेंगलुरू ईस्ट के डीसीपी डॉक्टर भीमाशंकर गूलर ने बताया यह बाइक सवार अपने परिवार के साथ बेंगलुरु जा रहे थे. उसी समय ओवरलोड होकर मेट्रो का पिलर बाइक पर जा गिरा. बाइक पर पिछली सीट पर सवार मां- बेटा इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर उन्हें अल्टिस अस्पताल में रेफर किया गया. जहां मां – बेटे ने अपना दम तोड़ा, मृतकों की पहचान तेजस्विनी और उनके ढाई साल के बेटे विहान के रूप में की गई है.



