EducationJharkhand

हजारीबाग में बैक टू स्कूल कैम्पेन 2022 की एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

बैक टू स्कूल कैम्पेन 2022 कार्यशाला स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग,झारखंड सरकार द्वारा बैक टू स्कूल कैंपेन का जिला स्तरीय कार्यशाला समाहरणालय सभाकक्ष में प्रशिक्षु आईएएस रीना हंसदा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ| उक्त कार्यशाला में प्रशिक्षु आईएएस शिक्षा विभाग के नोडल पदाधिकारी ने विषय वस्तु की जानकारी को रखा| कार्यशाला में आगत अतिथियों का स्वागत तथा विषय प्रवेश क्षेत्रीय संयुक्त शिक्षा निदेशक पुष्पा कुजूर ने किया| पिरामल फाउंडेशन के वरीय कार्यक्रम पदाधिकारी रवि प्रकाश गुप्ता ने एक वीडियो क्लिप एवं पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यशाला के विषय वस्तु की जानकारी को बिंदुवार प्रस्तुत किया| समग्र शिक्षा अभियान के मुख्य लक्ष्य अंतर्गत 5 से 18 आयुवर्ग के सभी बच्चों का स्कूली शिक्षा पूर्ण कराने एवं 2 वर्ष के कोरोना की वजह से आई शिक्षा में रिक्तता को भरने व बच्चों का स्कूल में फिर से जुड़ाव सुनिश्चित कराने की जिम्मेवारी ना केवल सरकार की है बल्कि हम सब की भी जिम्मेवारी है|
जिला स्तरीय कार्यशाला मे बैक टू स्कूल कैंपेन को लेकर समेकित प्रयास से इसके व्यापक प्रभाव एवं सफलता हेतु इसे भरपूर समर्थन देने की बात पर बल दिया गया| उक्त कार्यशाला में विद्यालय से बाहर रह गए बच्चे, दिव्यांग बच्चे,प्रवासी बच्चें, कोरोना काल में जिन बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गई है वैसे बच्चों को डहर ऐप के माध्यम से चिन्हित कर उन्हें शिक्षा से जोड़ने हेतु विशेष अभियान चलाए जाने की बात बताई गई|
इस कार्यक्रम में माननीय सांसद/विधायक के जनप्रतिनिधि, सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, बीडीओ,आर.आई.ओ,बी.ई.ई.ओ, बीपीओ, बीआरपी,सीआरपी, एनजीओ के प्रतिनिधि, प्रभारी अंजुला कुमारी, एडीपीओ सुशीला लकड़ा, एपीओ शैलेंद्र कुमार, साधन सेवी संजय तिवारी उपस्थित थे|

Source : IPRD, Hazaribagh

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button