‘गदर 2’ होगी महाफ्लॉप… सनी देओल पर लोग मार रहे थे ताने, गौरव चोपड़ा ने बताया हुआ था लाखों का नुकसान
‘गदर 2’ की धुआंधार कमाई जारी है। रोजाना एक नया रिकॉर्ड ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बना रही है। इस बीच सनी देओल की फिल्म में अहम रोल अदा करने वाले एक्टर गौरव चोपड़ा ने नवभारत टाइम्स के साथ खास बातचीत की। ‘गदर 2’ में ‘कर्नल देवेंद्र रावत’ का किरदार निभाने वाले गौरव चोपड़ा ने लोगों के ताने, लाखों रुपये के नुकसान, सनी देओल के गुस्से से लेकर ‘उतरन’ सीरियल के बारे में खुलकर अपनी राय दी। पढ़िए गौरव चोपड़ा का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू।
Gadar 2 की सफलता पर Gaurav Chopra
मेरा मानना ये है कि हमें खुशी में ज्यादा उड़ना नहीं चाहिए और दुख में ज्यादा बह नहीं जाना चाहिए। हमारी लाइन ही ऐसी है जहां ये उतार-चढ़ाव आता रहता है। यही वजह है कि हमें थोड़ा स्ट्रॉन्ग होना पड़ता है। फिलहाल तो हम ‘गदर 2’ की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं। हमें बहुत अच्छा लग रहा है कि दिल से ऑडियंस से पसंद कर रही है। खास बात तो ये भी है कि अभी Gadar 2 के Collection में वर्ल्डवाइड आंकड़े शामिल ही नहीं किए गए हैं, जब ये नंबर आएंगे तो आप देखना, ये फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी।
लोगों ने कहा था गदर 2 हो जाएगी फ्लॉप
गौरव चोपड़ा ने बताया कि लोगों ने शुरुआत में ‘गदर 2’ को लेकर कहा था कि ये फिल्म फ्लॉप हो जाएगी। जब वह शूटिंग कर रहे थे तो लोग कह रहे थे कि अरे यार पुरानी फिल्मों को दोबारा नहीं बनाना चाहिए। ये पक्का महाफ्लॉप हो जाएगी। क्लासिक फिल्मों को छेड़ना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मगर अब मैं बहुत खुश हूं कि ‘गदर 2′ के डायरेक्टर अनिल शर्मा कि उनकी जिंदगी में दो-दो गदर आई। वरना लोग एक गदर जैसी सुपरहिट फिल्म के लिए तरस जाते हैं।’




