National
पिछले साल के मुकाबले इस साल जनवरी का महीना में रहेगा ठंडा, आने वाले 5 दिनों का हाल जाने

2023 नए साल की शुरुआत भी शीतलहर और गहरे धुंध से हुई. गहरी धुंध पढ़नी शुरू हो चुकी है जिससे विजिबिलिटी एकदम जीरो हो गई.
मौसम विभाग के जानकारी के अनुसार पिछले साल के मुकाबले इस साल जनवरी महीना में काफी ठंडा रहेगा. तथा यह कोहरा आने वाले 5 दिनों तक रहेगी. हर रोज तापमान में हल्की गिरावट की जा सकती है. अधिकतम तापमान पिछले साल जनवरी में 21 डिग्री तो न्यूनतम तापमान शाम के समय 18 डिग्री के करीब पाया गया था. और इस साल भी कोहरा और शीतलहर के कारण 2 से 3 डिग्री तक गिरने की संभावना है.



