Tech
वनप्लस बड्स को मिल सकता है AI कॉल सारांश फीचर.
वनप्लस के ईयरफोन, वनप्लस बड्स, में जल्द ही एक नया फीचर आ सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपने ईयरफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड कॉल सारांश फीचर लाने वाली है। इस फीचर की मदद से यूजर्स कॉल के दौरान ही कॉल का सारांश देख सकेंगे।
इस फीचर को बड्स के कंपैनियन ऐप में देखा गया है। माना जा रहा है कि इस फीचर से कॉल के दौरान जानकारी एक्सेस करना आसान हो जाएगा। हालांकि, इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास वनप्लस का स्मार्टफोन होना जरूरी है जिसमें AI सारांश फीचर सपोर्ट हो।
वनप्लस ने पिछले कुछ महीनों में अपने स्मार्टफोन में कई AI फीचर्स को शामिल किया है। अब कंपनी अपने ईयरफोन में भी AI का इस्तेमाल करने की तैयारी कर रही है।



