Uncategorized
Sri Lanka Crisis:इस शर्त पर श्रीलंका का PM बनने को तैयार हुए साजिथ प्रेमदासा

आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. आगजनी, हिंसा की घटनाओं के बीच सेना फिर हालात काबू में करने के लिए सड़कों पर है. फिलहाल वहां दोबारा आपातकाल लगा दिया गया है और सड़क पर दिखते ही गोली मारने के आदेश दिये गए हैं.
अस्थिरता के बीच श्रीलंका में विपक्ष के नेता Sajith Premadasa को प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है. इस बीच सांसद Lakshman Kiriella का बयान आया है. लक्ष्मण बोले कि Sajith Premadasa की एक शर्त है. वह तब ही पीएम बनेंगे जब राष्ट्रपति अपने पद से इस्तीफा देंगे. बता दें कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे पीएम महिंदा राजपक्षे के भाई हैं.
राष्ट्रपति गोटबाया ने पहले ही साजिथ को अंतरिम सरकार में पीएम बनने का न्योता दिया था, जिसे साजिथ ने तब नकार दिया था.
Source-Aaj Tak



