यूपी में मदरसों की जांच का मामला गरमाया, मदरसा बोर्ड के चेयरमैन ने अफसरों पर बोला हमला
उत्तर प्रदेश में मदरसों की जांच को लेकर मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बीते दिनों मदरसों की जांच कराए जाने को लेकर यूपी मदरसा बोर्ड के चेयरमैन ने अल्पसंख्यक मंत्री को पत्र लिखकर जांच टालने की मांग की थी जिस पर मंत्री ने जांच को फिलहाल आगे बढ़ाते हुए थोड़े दिन बाद कराए जाने का आश्वासन दिया था। इसके बावजूद मदरसों की जांच का मामला फिर से उठने लगा है।

इसको लेकर यूपी मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद ने विभाग से जुड़े जिम्मेदार अधिकारियों पर निशाना साध दिया है। इसके साथ ही अल्पसंख्यक मंत्री को फिर से पत्र लिखकर जांच पर फिलहाल रोक लगाने की मांग की है उन्होंने कहा कि अगर जांच बहुत जरूरत हो तो अगस्त के बाद कराइ जाए। डॉ. जावेद ने जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि वैसे भी 2017 से तीन बार हो चुकी है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।



