Uncategorized

शुगर मिल में गन्ना तौल को लेकर विवाद, बाउंसरों ने किसानों को दौड़ाकर मारा, FIR के बाद सब दबोचे गए

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी में स्थित वीनस की मझावली शुगर मिल में शनिवार देर शाम को गन्ना तौल को लेकर किसानों को दौड़ाकर दौड़ाकर पीटने और उसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मिल के पांच बाउंसरों समेत 6 लोगों को अब तक गिरफ्तार कर लिया। चार किसान पिटाई में घायल हुए थे। इस मामले में 6 नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ मारपीट और बलवा की एफआईआर किसान ने दर्ज कराई थी। गिरफ्तार दो नामजदों को रविवार और चार को सोमवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।

फाइल फोटो
फाइल फोटो

किसानों पर हमले से नाराज किसानों ने शनिवार रात को शुगर मिल बंद करा दी थी। घायल किसान अजय कुमार के पिता हरद्वारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उनका बेटा अजय और गांव के अन्य किसान गन्ना लेकर शुगर मिल पर गए थे। मिल कर्मचारी भगवान सिंह और कामेंद्र ने सुरक्षा में लगे बाउंसरों के साथ किसानों को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया और फायरिंग की।

जिला बागपत के प्रशांत तोमर, मेरठ के श्रीकांत, मेरठ के सचिन, मेरठ के पुनीत और अज्ञात बाउंसरों के खिलाफ मारपीट, बलवा, गाली गलौज करने और फायर करने की धारा में शनिवार की देर रात एफआईआर लिखी थी। रविवार को नामजद भगवान सिंह और मुकेश राणा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर शाम को जेल भेज दिया है। रविवार की रात बाकी नामजद बाउंसर बागपत के प्रशांत तोमर, मेरठ के श्रीकांत, मेरठ सचिन और मेरठ के पुनीत को गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार को चारों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

एएसपी श्रीचंद्र के मुताबिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। वीनस शुगर मिल मझावली के यूनिट हेड आरके सिंह का कहना है कि पहले गन्ना तौलने को लेकर किसानों में पहले आपस में विवाद हुआ था। बाउंसरों के आने पर किसान एकत्रित होकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। किसानों की तहरीर पर एफआईआर लिखाई गई थी।

घायल किसानों का शुगर मिल ने अपने खर्चे पर उपचार कराया है। गन्ना तौल व्यवस्था में भी सुधार किया जा रहा हैं। दरअसल, वीनस शुगर मिल में किसानों की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें मिल कर्मचारी और बाउंसर किसानों को लाठी-डंडों से पीटते दिख रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button