Uncategorized

हजारीबाग नगर निगम चुनाव की सरगर्मी बढ़ी, मोहल्ले में आने लगे भावी उम्मीदवार

हजारीबाग नगर निगम की तैयारियां शुरू हो गयी है. आरक्षण रोस्टर और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो गया है. इसके साथ ही चुनाव के लिए वर्तमान वार्ड पार्षद व उनके समर्थक और पिछले चुनाव में हारनेवाले उम्मीदवार भी अभी से ताल ठोंकने लगे हैं.

हजारीबाग नगर निगम की तैयारियां शुरू हो गयी है. आरक्षण रोस्टर और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो गया है. इसके साथ ही चुनाव के लिए वर्तमान वार्ड पार्षद व उनके समर्थक और पिछले चुनाव में हारनेवाले उम्मीदवार भी अभी से ताल ठोंकने लगे हैं. कई ऐसे लोग भी हैं, जो इस बार नगर निगम चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में उतरेंगे.

ये भावी उम्मीदवार अभी से ही वार्ड में घूम-घूम कर कमियों व समस्याओं को लोगों के सामने रखने और वर्तमान पार्षद पर काम नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं. दूसरी ओर, पार्षद भी मोहल्ले में जाकर लोगों को बता रहे हैं कि उनके द्वारा कौन-कौन से काम किये गये हैं. नगर निगम चुनाव की तैयारियों और मौजूदा स्थितियों पर आज वार्ड-एक और वार्ड-दो पर विशेष रिपोर्ट.

वार्ड-1 : कई कार्य हुए, कई रह गये अधूरे

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या एक में इस बार सामान्य वर्ग से वार्ड पार्षद चुने जायेंगे. वहीं, इस बार चुनाव में वार्ड-एक से 6257 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 3283 पुरुष और 3014 महिला मतदाता हैं. वार्ड के मतदाता दूसरी बार निगम चुनाव में वोट डालेंगे. यह वार्ड पूर्व में प्रखंड के पंचायत से निगम में शामिल किया गया है. पिछले पांच सालों में वार्ड में विकास को लेकर कई काम किये गये हैं, तो कई विकास कार्य अधूरे ही रह गये हैं. पार्षद फिरोज आलम ने कहा कि मंडई छठ घाट पर सीढ़ी निर्माण व पीसीसी पथ का निर्माण अब तक नहीं किया गया है.

वार्ड पार्षद बाेले :

पार्षद फिरोज आलम ने बताया कि वार्ड में मंडई कर्बला रोड का निर्माण किया गया. पहले इस मार्ग की स्थिति बेहद खराब थी. वार्ड विकास केंद्र का निर्माण किया गया. निजी मद से वार्डवासियों के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा आनंदपुरी इमामबाड़ा, मंडई नई बस्ती, हनुमान नगर रोड सहित कई पथ का निर्माण किया गया है.

युवा मतदाता बोले:

मंडई के मतदाता गुलाम गौस ने कहा कि हमलोग पंचायत से वार्ड में जरूर शामिल हो गये हैं, लेकिन यहां निगम की सभी प्रकार की सुविधा प्राप्त नहीं हो रही है. अब भी वार्ड में मूलभूत सुविधाओं जैसे- सड़क, नाली, पीने के पानी की कमी है.

वार्ड-2 : मुहल्लों में पानी की निकासी नहीं

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या दो में दूसरी बार अनारक्षित महिला उम्मीदवार होगी. इस बार चुनाव में वार्ड संख्या दो से कुल 4509 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव को लेकर अभी से वार्ड में भावी उम्मीदवारों के बीच सरगर्मी तेज हो गयी है. वार्ड क्षेत्र के कई मुहल्ले में विकास के काम तो हुए हैं, लेकिन अब भी कई काम होने बाकी हैं. कई मुहल्लों में पानी की निकासी की सुविधा नहीं होने से महीनों तक बरसात का पानी जमा रहता है. लोग अपने घरों में कैद हो जाते हैं.

क्या कहती हैं प्रतिद्वंद्वी :

पिछले चुनाव में तीसरे स्थान पर रहीं शमा परवीन कहती हैं कि वार्ड में विकास कार्य नहीं के बराबर हुआ है. आज भी वार्ड की साफ-सफाई नियमित नहीं होती. जलापूर्ति की व्यवस्था नहीं की गयी. मरम्मति के अभाव में स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है. वार्ड में बिजली व्यवस्था की भी लचर स्थिति है. वार्ड के संपूर्ण विकास की जरूरत है, इसके लिए काफी काम करने होंगे. मैं लगातार मोहल्ले में जाकर लोगों से समस्याओं को जान रही हूं. यह भी जानने की कोशिश कर रही हूं कि चुनाव में किये गये कितने वादे पूरे किये गये हैं.

वार्ड पार्षद बोलीं :

वार्ड पार्षद साजदा खातून ने बताया कि वार्ड के मिल्लत कॉलोनी में पहली बार पीसीसी काम हुआ है. इसके अलावे मंडई कला, हनीफ कॉलोनी, अलफला कॉलोनी में भी विकास कार्य हुए हैं. वहीं, वार्ड के 225 जरूरतमंद परिवारों को राशन कार्ड और 164 लोगों को वृद्धा व विधवा पेंशन दिलाया गया है. वार्ड में पांडु तालाब के सौंदर्यीकरण और पार्क बनाने की योजना है.

from prabhat khabar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button