
झारखंड के हजारीबाग जिले में शराबी पति महेश तुरी ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुदकुशी कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि महेश तुरी शराबी था और शराब के नशे में पत्नी की हत्या कर दी. मृतक की दो पुत्री एवं एक पुत्र हैं. दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि बेटा छोटा है.
पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी
हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र की मडमो पंचायत के डुमरिया टांड़ गांव में शनिवार की सुबह लगभग चार बजे महेश तुरी (40 वर्ष) ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Source : Prabhat Khabar



