Uncategorized

‘हेमंत सोरेन न अजीत पवार न नीतीश कुमार, वीर शिबू सोरेन के बेटे हैं’ JMM प्रवक्ता बोले- BJP के आगे झुकेंगे नहीं

झारखंड में सियासी हलचल के बीच सीएम हेमंत सोरेन मीडिया के सामने आए, वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इसे लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। जेएमएम के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि हेमंत सोरेन न तो अजित पवार है और न ती नीतीश कुमार, जो बीजेपी के दबाव के आगे झुक जाए, वो वीर शिबू सोरेन के बेटे हैं। जेएमएम का इतिहास ही संघर्ष कर रहा है।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी नेताओं की ओर से हेमंत सोरेन के लापता होने के संबंध में लगाए जा रहे आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं की ओर से बयान दिया जा रहा है, उनके खिलाफ मानहानि का मामला बनता है, जल्द ही आपराधिक मुकदमा दर्ज कराएंगे।

बाबूलाल की मानसिक इलाज करने वाले को 11 लाख का इनाम

जेएमएम प्रवक्ता ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वे पार्टी की तरफ से बाबूलाल मरांडी के इलाज पर 11 लाख रुपया खर्च करेंगे। वे उस मनोचिकित्सक को 11 लाख का पुरस्कार देंगे, तो बाबूलाल मरांडी की स्थिति को ठीक कर दें।

केंद्रीय एजेंसियों की मदद से खुलेआम गुंडागर्दी!

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंत सोरेन को खोजकर लाने वाले को 11 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा करने पर नाराजगी जाहिर की। बीजेपी की ओर से हेमंत सोरेन के लापता होने का पोस्टर भी लगाया गया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों की मदद से खुलेआम गुंडागर्दी किया जा रहा है। हेमंत सोरेन और जेएमएम नेता-कार्यकर्ता इससे डरने वाले नहीं हैं।

हेमंत सोरेन के आवास से कैश बरामदगी पर सवाल

सुप्रियो भट्टाचार्य ने हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से 36 लाख रुपये कैश बरामद होने पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने ईडी की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसके आदेश पर ईडी की टीम अचानक मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंच गई, क्या किसी की गैर हाजिरी में तलाशी ली जा सकती है, कहीं ईडी या बाबूलाल ने तो पैसे को प्लांट नहीं कर दिया?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button