Uncategorized

20 घंटे भी नहीं बीते थे, लुटेरी दुल्हन हो गई फरार, ऐसे किया दिमाग हिला देने वाला काम

शहर के रणजीत नगर कॉलोनी में लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां एक महिला शादी कर ससुराल पहुंचने के 20 घंटे बाद ही दूल्हे हेमंत को चकमा देकर फरार हो गई। महिला घर की कुंदी लगाकर नकदी और जेवरात सहित फरार हो गई। बताया जा रहा है कि दुल्हन अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर सहित 30 हजार रुपए नकद व मोबाइल भी ले गई। दूल्हा परचूनी की दुकान करता है। उसके पिता रिटायर्ड बैंक कर्मचारी हैं। पीड़ित दूल्हे की ओर से एनईबी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

जयपुर के हुई थी शादी

एनईबी थाने के सहायक उपनिरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि राजकुमार शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बेटे हेमंत की शादी के लिए जयपुर में एक मैरिज ब्यूरो संचालक के कहने पर तीन रिश्तेदारों के साथ जयपुर में गलता गेट हनुमान मंदिर के पास पहुंचा। फोन करने पर मैरिज ब्यूरो संचालक वहां आ गया। उसने बताया कि बिहार के कटिहार में राजेश उसका परिचित है। वह बिहार से लड़कियों के रिश्ते तय करवा कर शादी करवाता है। बनवारी ने कटिहार से निशा नामक लड़की के फोटो वाट्सएप पर मंगवाकर दिखाए। बेटे की शादी के लिए जयपुर में गुर्जर की थड़ी स्थित होटल बुक करा दिया और दुल्हन के लिए जेवर खरीदे। ये लोग अलवर से बेटे की बारात लेकर 16 जनवरी को जयपुर के होटल पहुंचे।

दुल्हे को कमरे में नहीं मिली दुल्हन

फेरों के बाद दुल्हन की मां ने राजकुमार से पति के इलाज के लिए 2 लाख रुपए उधार मांगे। राजकुमार ने बिचौलिए बनवारी और धनबाद के राजेश के सामने उसे 2 लाख रुपए दे दिए। दूल्हा-दुल्हन और बारात विदा होकर 17 जनवरी की सुबह 5 बजे अलवर आ गए। शाम को परिवारजन व रिश्तेदार खाना खाकर सो गए। दूल्हा-दुल्हन अपने कमरे में चले गए। बेटे हेमंत ने बताया कि दुल्हन कमरे में नहीं है। 30 हजार, मोबाइल, सोने-चांदी के जेवर गायब मिले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button