मोबाइल टॉवर बना अखाड़ा, एक दिन पक्ष के दूसरे दिन विपक्ष के युवक चढ़े, प्रशासन भी हैरान क्या निकाले समाधान
जिले में अपनी मांगों को लेकर टॉवर चढ़ने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। अभी पिछले कुछ दिनों की बात करें तो जिले में ऐसे कई मामले सामने आ चुके है, जिसमें अपनी मांगों को लेकर प्रशासन का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए लोग टॉवर पर चढ़ जाते है। ताजा मामला दौसा जिले के सिकराय में स्थित कड़ी की कोठी का है। जहां सुबह करीब 5 बजे अंधेरे में ही एक युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। इसके बाद दूसरे पक्ष का युवक भी टॉवर पर चढ़ गया। मामला रास्ते के विवाद से जुड़ा हुआ है।
शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया
मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान मौके पर पहुंचे सिकराय उपखंड के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी युवक को नीचे उतारने के लिए समझाइश करने में जुट गए थे। इस दौरान करीब 2 घंटे की समझाइश के बाद 8 बजे युवक को टॉवर से नीचे उतारा गया। युवक को नीचे उतारने के बाद उसे शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया गया।
जानिए क्या है मामला
युवक राजेश मीना ने बताया कि एक माह पहले एसडीएम कोर्ट ने रास्ता स्वीकृत किया था, जिसकी डीएलसी दर के हिसाब से राशि भी जमा करवा दी गई थी। ऐसे में तहसील कार्यालय से नामांतरण खोलकर रास्ते को राजस्व रिकॉर्ड में भी दर्ज कर लिया। इस दौरान कोर्ट ने राजस्व और पुलिस अधिकारियों को रास्ता चालू करवाने के निर्देश दिए थे, जिसके चलते रास्ता खुलवाने के लिए गुरुवार का समय निर्धारित किया गया था। ऐसे में ग्रामीणों ने अपने निजी खर्चे पर जेसीबी सहित अन्य संसाधनों की व्यवस्था कर ली थी। लेकिन बार-बार अधिकारियों के आगे गुहार लगाने के बाद भी मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा।



