Uncategorized

राजस्थान विधानसभा में अंदर से ज्यादा बाहर हंगामा ! MLA की गाड़ी पर जूता फेंक ऑटो वाला बोला- मेरी जमानत CM भजनलाल कराएगा

राजधानी जयपुर में 16 वीं विधानसभा के प्रथम सत्र के दूसरे दिन विधायक वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद सदन 19 जनवरी तक स्थगित कर दिया गया है। एक तरफ सदन में सांसदों के निलंबन का मामला काफी गर्माया हुआ था, इस बीच सदन के बाहर गुरुवार 21 दिसंबर की दोपहर ऐसी घटना घटित हुई, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया । यहां एक ऑटो चालक ने विधानसभा के सामने ऑटो रोका और बड़बड़ाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते मीडिया का जमावड़ा भी लग गया। ऑटो चालक व्यक्ति करीब 60 साल का था। वह पुलिस वालों से उलझते हुए धौंस जमाने लगा। अचानक उस शख्स ने अपना जूता खोलकर विधानसभा की ओर फेंका। जूता विधानसभा परिसर में खड़ी एक लग्जरी पर जा गिरा। इसके बाद पुलिस अधिकारी पहुंचे और माजरा भांपते हुए ऑटो चालक को समझाने के लिए एक तरफ ले गए।

मेरी जमानत सीएम भजनलाल शर्मा कराएंगे

जूता फेंकते हुए उस ऑटो चालक ने पुलिसकर्मियों को धमकी दी। कहा कि लो मैंने जूता विधानसभा में जूता फेंका है, जिसको मुकदमा दर्ज करना हो, कर लो। मेरी जमानत भजनलाल शर्मा को देनी पड़ेगी। उसने कहा कि मैं ब्राह्मण हूं और मुख्यमंत्री भी ब्राह्मण है। हमने ही भाजपा को वोट देकर जिताया, तब जाकर वे मुख्यमंत्री बने। ऑटो चालक ने अपना नाम मंगल बताया। उसने कहा कि मेरा नाम मंगल है और मंगलवार को ही भजनलाल शर्मा का नाम मुख्यमंत्री के लिए तय हुआ था। पूर्व सीएम अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे को कोरोना भी मंगलवार को ही हुआ था।

भजनलाल को यहां तक लाने वाला मैं मंगल बोल रहा हूं…

ऑटो चालक के इस ड्रामा को देखकर मीडिया कर्मी और वहां से गुजरने वाले लोग भी हैरान हो गए। उसने जूता फेंक कर चुनौती दी कि मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करके बताओ। मेरी जमानत देने खुद मुख्यमंत्री भजनलाल आएगा। उसने कहा कि भजनलाल को यहां लाने वाला मैं मंगल बोल रहा हूं। उसने कहा कि मंगल को भजनलाल मुख्यमंत्री बने… मंगल को वसुंधरा को कोरोना हुआ…मंगलवार को ही लॉकडाउन लगा था। यह सब ड्रामा करने वाला मंगल विधानसभा के बाहर से बोल रहा हूं। जिसमें दम हो तो, मुझे रोक कर दिखाए। मेरे खिलाफ मामला दर्ज करके बताओ… मैंने विधानसभा में जूता फेंका है जूता। ऑटो चालक की बहकी बहकी बातों से साफ प्रतीत हो रहा था कि ऑटो चालक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

जानिए किस वजह से हुआ पंगा

दरअसल दोपहर बाद जब विधानसभा की कार्रवाई चल रही थी। तब विधानसभा के सामने से ऑटो गुजर रहा था। गेट के सामने ब्रेकर है और वहां कई मीडियाकर्मी खड़े थे। ब्रेकर पर ऑटो धीमा करके चालक ने सड़क किनारे ऑटो रोक दिया। इसी दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी आया और चालक को हड़काते हुए ऑटो हटाने के लिए कहा। पुलिसकर्मी का व्यवहार देखकर ऑटो चालक बिफर गया और हंगामा करने लगा। बाद में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ऑटो चालक को समझाकर शांत किया और फिर रवाना कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button