Uncategorized
नए संसद भवन की सुरक्षा में चूक, लोकसभा कार्रवाई के दौरान कूदे सागर शर्मा की मां ने सुनिए क्या कहा
लखनऊ: दिल्ली संसद भवन में घुसने वाला सागर लखनऊ का है। बता दें कि लोकसभा कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो युवक कूद गए थे। इसके बाद उन्होंने भारी चीज सदन में फेंकी और उससे पीला धुंआ निकलने लगा। एक आरोपी की मां ने रानी शर्मा बताया कि सागर लखनऊ में बैटरी रिक्शा चलाता। पिता कारपेंटर हैं। मां ने कहा कि दो दिन पहले दोस्तों के साथ जाने की बात कहकर गया था। कह रहा था कि कुछ काम है। वो परिवार के साथ लखनऊ में किराए के मकान में रहती हैं। सांसद की सुरक्षा बेहदने की खबर सुनने के बाद उन्हें भी घबराहट हो रही है।



