Uncategorized
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के 5 ठिकानों पर आईटी की दबिश, कर्मचारियों को अंदर जाने से रोका गया
झारखंड से राज्यसभा के कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के रांची, लोहरदगा और ओडिशा स्थित पांच से ज्यादा ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीमों ने दबिश दी है। कई तरह के दस्तावेज और निवेश आदि के कागजात खंगाले जा रहे हैं। सांसद साहू का पैतृक आवास लोहरदगा में है, जबकि रांची के रेडियम रोड में उनके परिवार का बंगला है। इन दोनों जगहों पर सुरक्षा बलों के साथ इनकम टैक्स की टीमें बुधवार सुबह पहुंचीं। इसके अलावा ओडिशा के सुंदरगढ़ में भी उनसे संबंधित ठिकानों पर सर्वे चल रहा है।
सांसद के आवासों पर काम करने वाले कर्मचारी जब सुबह काम करने पहुंचे तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। घर के लोगों को भी फिलहाल बाहर आने की इजाजत नहीं दी गई है।



