Uncategorized
यूपी: अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव को दिया भव्य तोहफा, अब उन्हें याद रखेंगी आगे आने वाली सभी पीढ़ियां
इटावा: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बताया कि मुलायम सिंह (नेताजी) का भव्य स्मारक बनने के लिए आज उसकी सैफई में हमने भूमि पूजन किया। बहुत जल्दी नेताजी का स्मारक सैफई में बनकर तैयार हो जाएगा। इससे आने वाली पीढ़ी और तमाम समाजवादियों को हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह नेताजी ने काम किया है, चाहे इटावा रहा हो या उत्तर प्रदेश कई महत्वपूर्ण फैसले नेताजी ने लिए। वह आज भी देश की राजनीति के लिए उदाहरण बने हुए हैं। हम समाजवादियों की जिम्मेदारी है कि आंदोलन को और आगे कैसे बढ़ाया जाए। अखिलेश ने हलाल प्रोडक्ट को लेकर कहा, बीजेपी को इटावा में काम नहीं करना, फिरोजाबाद में काम नहीं करना। उन्होंने इटावा से ग्वालियर और लिपू लेके तक बनी सड़क का जिक्र किया।



